×
10:19 pm, Tuesday, 1 July 2025

तेलका को जल्द उपतहसील कार्यालय मिलने की उम्मीद

चंबा 19 फरवरी (विनोद): डल्हौजी विधानसभा के दायरे में आने वाले तेलका क्षेत्र को उपतहसील का दर्जा देने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के धर्मशाला प्रवास के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन बीएस ठाकुर की अगुवाई में क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि तेलका क्षेत्र के दायरे में आने वाली लगभग एक दर्जन पंचायतों को राजस्व विभाग से संबंधित कार्य करवाने के लिए उपमंडल मुख्यालय सलूनी या फिर उपतहसील भलेई का रुख करना पड़ता है। जाति, हिमाचली, चरित्र अथवा राजस्व विभाग से संबंधित अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इस क्षेत्र के लोगों को 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। क्योंकि तेलका क्षेत्र डलहौजी विधानसभा क्षेत्र का दुर्गम इलाका है जिस वजह से यहां परिवहन सेवा भी बेहद सीमित है। इन तमाम परिस्थितियों के चलते लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए भारी मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है। भाजपा के पदाधिकारी देशराज बसंत ने बताया कि क्षेत्र के लोग आर्थिक दृष्टि से बेहद कमजोर हैं जिस वजह से लोगों को आर्थिक व मानसिक राहत पहुंचाने के लिए तेलका में उपतहसील कार्यालय का खोला जाना बेहद जरूरी है। देशराज बसंत ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र इस मामले पर कोई निर्णय लेंगे।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

तेलका को जल्द उपतहसील कार्यालय मिलने की उम्मीद

Update Time : 10:15:04 am, Friday, 19 February 2021

चंबा 19 फरवरी (विनोद): डल्हौजी विधानसभा के दायरे में आने वाले तेलका क्षेत्र को उपतहसील का दर्जा देने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के धर्मशाला प्रवास के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन बीएस ठाकुर की अगुवाई में क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि तेलका क्षेत्र के दायरे में आने वाली लगभग एक दर्जन पंचायतों को राजस्व विभाग से संबंधित कार्य करवाने के लिए उपमंडल मुख्यालय सलूनी या फिर उपतहसील भलेई का रुख करना पड़ता है। जाति, हिमाचली, चरित्र अथवा राजस्व विभाग से संबंधित अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इस क्षेत्र के लोगों को 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। क्योंकि तेलका क्षेत्र डलहौजी विधानसभा क्षेत्र का दुर्गम इलाका है जिस वजह से यहां परिवहन सेवा भी बेहद सीमित है। इन तमाम परिस्थितियों के चलते लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए भारी मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है। भाजपा के पदाधिकारी देशराज बसंत ने बताया कि क्षेत्र के लोग आर्थिक दृष्टि से बेहद कमजोर हैं जिस वजह से लोगों को आर्थिक व मानसिक राहत पहुंचाने के लिए तेलका में उपतहसील कार्यालय का खोला जाना बेहद जरूरी है। देशराज बसंत ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र इस मामले पर कोई निर्णय लेंगे।