×
6:01 pm, Sunday, 20 April 2025

तीसा अस्प्ताल को डिजिटल एक्स-रे सुविधा और बिजली जरनेटर मिला

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शनिवार को इन सुविधाओं को जनता के सुपुर्द किया

बेटी है अनमोल योजना के तहत 103 लाभार्थियों को 12 लाख 36 हजार रुपयों की एफडीआर वितरित

चम्बा, 13 मार्च (रेखा): वर्षों से सिविल अस्प्ताल तीसा को डिजिटल एक्स-रे सुविधा मुहैया करवाने की मांग चली आ रही थी तो साथ ही अक्सर बिजली गुल होने पर इस अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ जाती थी। ऐसे में इन सुविधाओं की कमी अक्सर लोगों को अखरती थी। इन मांगों को शनिवार को प्रदेश विधानसभा उपायध्यक्ष हंसराज ने उस समय पूरा कर दिया जब उन्होंने इस दोनों सुविधाओं को जनता के सुपुर्द करने की प्रकि्रया को अंजाम दिया। विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने 125 केवीए बिजली जनरेटर का लोकार्पण करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि तीसा अस्पताल में आने वाले समय के दौरान एम.आर.आई. की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस दौरान क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि तीसा नागरिक अस्पताल चुराह के बहुत बड़े इलाके में बसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। ऐसे में इस संस्थान को बेहतर बनाना उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि नागरिक अस्पताल तीसा में लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ 125 केवीए बिजली जनरेटर के कार्यशील होने से अस्पताल में निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध होगी। इससे पहले उन्होंने कुछ दिन पूर्व कॉलोनी मोड़ के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इसके पश्चात लोक निर्माण विश्राम गृह तीसा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा समस्त वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। लोगों को इन योजनाओं से जुड़कर लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं से जुड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हिम केयर और आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाए। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को जनसाधारण तक पहुंचाने और योजनाओं में जन सहभागिता को वचनबद्धता के साथ सुनिश्चित बनाने को भी कहा।विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय वयोश्री योजना और  राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 94 लाभार्थियों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक उत्पादन केंद्र मोहाली द्वारा निर्मित 198 सहायक यंत्र एवं उपकरण भी प्रदान किए । जिसके तहत बैटरी चालित व्हीलचेयर,  फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड सीपी चेयर, स्मार्ट कैन, ट्राइपॉड, चश्मे,  कृत्रिम दांत,  कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स  प्रदान किए गए।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

तीसा अस्प्ताल को डिजिटल एक्स-रे सुविधा और बिजली जरनेटर मिला

Update Time : 04:05:17 pm, Saturday, 13 March 2021

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शनिवार को इन सुविधाओं को जनता के सुपुर्द किया

बेटी है अनमोल योजना के तहत 103 लाभार्थियों को 12 लाख 36 हजार रुपयों की एफडीआर वितरित

चम्बा, 13 मार्च (रेखा): वर्षों से सिविल अस्प्ताल तीसा को डिजिटल एक्स-रे सुविधा मुहैया करवाने की मांग चली आ रही थी तो साथ ही अक्सर बिजली गुल होने पर इस अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ जाती थी। ऐसे में इन सुविधाओं की कमी अक्सर लोगों को अखरती थी। इन मांगों को शनिवार को प्रदेश विधानसभा उपायध्यक्ष हंसराज ने उस समय पूरा कर दिया जब उन्होंने इस दोनों सुविधाओं को जनता के सुपुर्द करने की प्रकि्रया को अंजाम दिया। विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने 125 केवीए बिजली जनरेटर का लोकार्पण करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि तीसा अस्पताल में आने वाले समय के दौरान एम.आर.आई. की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस दौरान क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि तीसा नागरिक अस्पताल चुराह के बहुत बड़े इलाके में बसे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। ऐसे में इस संस्थान को बेहतर बनाना उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि नागरिक अस्पताल तीसा में लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ 125 केवीए बिजली जनरेटर के कार्यशील होने से अस्पताल में निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध होगी। इससे पहले उन्होंने कुछ दिन पूर्व कॉलोनी मोड़ के पास बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की। इसके पश्चात लोक निर्माण विश्राम गृह तीसा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा समस्त वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। लोगों को इन योजनाओं से जुड़कर लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने एकीकृत बाल विकास सेवाओं से जुड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हिम केयर और आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाए। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को जनसाधारण तक पहुंचाने और योजनाओं में जन सहभागिता को वचनबद्धता के साथ सुनिश्चित बनाने को भी कहा।विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय वयोश्री योजना और  राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 94 लाभार्थियों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक उत्पादन केंद्र मोहाली द्वारा निर्मित 198 सहायक यंत्र एवं उपकरण भी प्रदान किए । जिसके तहत बैटरी चालित व्हीलचेयर,  फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग एड सीपी चेयर, स्मार्ट कैन, ट्राइपॉड, चश्मे,  कृत्रिम दांत,  कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स  प्रदान किए गए।