ढांक से गिरकर भेड़पालक की मौत

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया

बनीखेत, 2 मार्च (गोल्ड़ी): भेड़ चराने के लिए जंगल में गए व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल घरवालों ने किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया है बावजूद इसके पुलिस मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया को अंजाम देने जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गड़ाना पंचायत प्रधान पवन कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि अटवाली जंगल में 60 वर्षीय चंद पुत्र जंतो राम निवासी गांव अटवाली डाकघर भराड़ी तहसील भटियात का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लेकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक धर्म चंद के देसराज ने पुलिस को बताया कि धर्म चंद हर दिन की भांति सोमवार को बकरियों को चराने के लिए गया था। शाम करीब साढ़े 4 बजे जब बकरियां गांव के खेतों में चरते हुए देखी गई तो बेटे देसराज ने अपने पिता को आवाजें लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। शंका होने पर वह अपने पिता को ढूंढने के लिए जंगल की ओर चला गया। जब वह जंगल के फेटा ढांक से नीचे नजर डाली तो वहां उसे अपने पिता को गिरा हुआ पाया तो साथ ही सिर पर चोट लगाने का निशान पाया। उसने जब नजदीक जाकर देखा तो उसके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। इस बारे में उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया। तो साथ ही पंचायत प्रधान को भी इस बारे में सूचित किया गया। इस प्रकार से यह मामला पुलिस के ध्यान में लाया गया। पुलिस ने परिवारजनों की ब्यान कलमबद्ध किए। परिवारजनों ने इस मामले को लेकर किसी प्रकार का शक नहीं जताया जिसके चलते पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *