×
5:53 am, Saturday, 5 July 2025

ढांक से गिरकर युवक की मौत

घायल युवक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचने से पहले बीच रास्ते दम तोड़ा

चंबा 18 अप्रैल (विनोद): विकास खंड चंबा के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सुंगल के चंदरोडी गांव के एक युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र चमन निवासी गांव चंदरोड़ी ग्राम पंचायत सुंगल के रूप में की गई है। का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र शादी के निमंत्रण पत्र बांटने का काम भी करता था। इसी सिलसिले में वह दोपहर बाद घर से निकला था। इस दौरान जब वह गांव के समीप लगती पंजुनी ढांक पर पहुंचा तो बारिश के कारण पैदा हुई फिसलन पर पांव फिसलने से वह खाई में गिर गया। नीचे गिरने पर उसका सिर सीधा पावर ग्रिड के खंभों से टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धर्मेंद्र को नीचे गिरते साथ लगते गांव के लोगों ने देख लिया,इस पर वे घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्होंने घायल धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाने की व्यवस्था की। इससे पहले कि धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज चंबा अस्पताल पहुंचाया जाता उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

ढांक से गिरकर युवक की मौत

Update Time : 10:34:22 am, Sunday, 18 April 2021

घायल युवक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचने से पहले बीच रास्ते दम तोड़ा

चंबा 18 अप्रैल (विनोद): विकास खंड चंबा के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सुंगल के चंदरोडी गांव के एक युवक की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र चमन निवासी गांव चंदरोड़ी ग्राम पंचायत सुंगल के रूप में की गई है। का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र शादी के निमंत्रण पत्र बांटने का काम भी करता था। इसी सिलसिले में वह दोपहर बाद घर से निकला था। इस दौरान जब वह गांव के समीप लगती पंजुनी ढांक पर पहुंचा तो बारिश के कारण पैदा हुई फिसलन पर पांव फिसलने से वह खाई में गिर गया। नीचे गिरने पर उसका सिर सीधा पावर ग्रिड के खंभों से टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। धर्मेंद्र को नीचे गिरते साथ लगते गांव के लोगों ने देख लिया,इस पर वे घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्होंने घायल धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाने की व्यवस्था की। इससे पहले कि धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज चंबा अस्पताल पहुंचाया जाता उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।