डल्हौजी स्थित जिला भर में कोरोना के 14 नए मामले
चंबा, 8 अप्रैल (विनोद): चंबा जिला में कोरोना के नए मामलों के आने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने चंबा में शुक्रवार को जो कोरोना अपडेट जारी किया है कि उसके तहत चंबा जिला में कोरोना के 14 नए मामले पाए गए हैं। तो इसके साथ ही आज 14 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं। सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि इन 14 नए मामलों में एक 52 वर्षिय महिला निवासी सेल्ली, 27 वर्षिय पुरूष व 24 वर्षिय महिला निवासी होली ये दोनों गुजरात से आए थे। पचास वर्षिय महिला निवासी प्लयुर डाकघर साहो, 31 वर्षिय पुरूष निवासी एयरफोर्स स्टेशन डलहौजी, 65 वर्षिय महिला निवासी होटल सांगरिका डलहौजी, 28 वर्षिय युवक निवासी होटल डलहौजी हाइट, 66 वर्षिय पुरूष निवासी खरगट, 57 वर्षिय पुरूष निवासी समोट, 9 वर्षिय लड़की व 52 वर्षिय महिला निवासी ककिरा,21 वर्षिय युवति व 27 वर्षिय युवक निवासी सदर बाजार डलहौजी, एक 37 वर्षिय व्यक्ति निवासी कुट जोकि पठानकोट से आया था, वह कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया है।
Tag :