डल्हौजी की किसे मिलेगी सरदारी, 20 को तस्वीर साफ होगी सारी।

नगर परिषद डल्हौजी को नया अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पाने के लिए 20 तक करना होगा इंतजार।

बनीखेत 18 जनवरी (गोल्डी): नगर परिषद डल्हौजी के नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए सोमवार को डल्हौजी के बचत भवन में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में एसडीएम डल्हौजी जगत ठाकुर द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डीएस ठाकुर व पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा विशेष तौर पर मौजूद रहे। हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही थी कि नगर परिषद के सभी भाजपा समर्थित वार्ड पार्षद होने की वजह से आज ही नगर परिषद डल्हौजी को अपना नया अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस संदर्भ में जब एसडीएम डल्हौजी जगत ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरम पूरा न होने के चलते इस प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जा सका। उन्होंने कहा कि अब नगर परिषद डल्हौजी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 20 जनवरी को प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। गौर हो कि नगर परिषद डल्हौजी के चुनाव में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी। जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर की अगुवाई वाले पैनल से 4 प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल रहे तो वहीं राज्य योजना बोर्ड के सदस्य मनोज चड्ढा के पैनल से भी 4 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित एक प्रत्याशी ने जीत हासिल कर कांग्रेस की लाज तो बचा ली लेकिन बाद में उसने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया जिस वजह से कांग्रेस समर्थित विजेताओं का खाता शून्य हो गया। इस वजह से 9 सीटों वाली नगर परिषद डल्हौजी पर भाजपा पूरी तरह से काबिज होने में तो सफल हो गई लेकिन शपथ समारोह के मौके पर नगर परिषद के नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नहीं चुने जाने से यह साफ हो गया है की वन मंत्री राकेश पठानिया भले डल्हौजी में भाजपा के एकजुट होने की बात कहें लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है।