वीरवार को होने वाले टीकाकरण का शैड्यूल जारी

जिला के सभी चिंहित स्थलों पर पंजीकरण व टीकाकरण की व्यवस्था पूरी-डा. कपिल शर्मा

चम्बा, 9 जून (रेखा): कोविड टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में 10 जून यानी वीरवार को होने वाले टीकाकरण का शैडयूल जारी कर दिया है। सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य खंड पुखरी
10 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मैडीकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, चनेड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड तीसा
10 जून को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, स्वास्थ्य केंद्र गनेड़ और उप स्वास्थ केंद्र गुलेई के तहत ग्राम पंचायत सीरी, टिकरीगड़ भराड़ा में टीकाकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य खंड किहार
स्वास्थ्य खंड किहार में ग्राम पंचायत सूरी, डांड़ और किलोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ,वांगल, डियूर बंरगाल और सिविल हॉस्पिटल सलूनी और किहार में टीका लगाया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड भरमौर
10 जून को स्वास्थ्य खंड भरमौर ग्राम पंचायत ऊलासा, बड़ग्रा और गरोनड़ा में टीकाकरण किया जायगा।
स्वास्थ्य खंड चूड़ी
10 जून को खंड चूड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, ग्राम पंचायत कोलका, ग्राम पंचायत लोथल, ग्राम पंचायत बसोधन, फॉरेस्ट रेस्ट हाउस लानगा जटकरी और गवर्नमेंट हाई स्कूल रजेरा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य खंड़ समोट
10 जून को स्वस्थ्य खंड समोट के सिविल हॉस्पिटल डल्हौजी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, ग्राम पंचायत मोतला, परछोड़, कुंडू और बेली में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य खंड़ किलाड़
10 जून सिविल हॉस्पिटल किलाड़, स्वास्थ्य केंद्र सुराल, लूँज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरवास, शोर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
क्या कहते हैं सीएमओ चम्बा
सीएमओ चम्बा डा. कपिल शर्मा ने कहा कि इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाए। कोराना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *