टिप्पर ने बाईक को उड़ाया, चालक की मौत तो महिला घायल हुई
चम्बा की आवाज, 7 मार्च-: रविवार की सुबह एक दंपत्ति हंसते-खेलते हुए अपने घर से किसी जरुरी कार्य को निपटाने के लिए वाईक पर सवार होकर निकला लेकिन अनहोनी ने ऐसा खेल खेला कि इस जोड़े की खुशियों पर ग्रहण लग गए। बीच रास्ते में एक टिप्पर ने बुलेट मोटर साईकिल को टक्कर मार दी जिस वजह से मोटर साईकिल चालक की मौत हो गई तो वहीं पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टक करवाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। यह दुर्घटना रविवार की सुबह करीब पौने 9 बजे उस दौरान घटी जब गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर होशियार की तरफ से बुलेट मोटर साईकिल पर सवार दंपत्ति कही जा रहा था तो रास्ते में एक टिप्पर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में होशियारपूर निवासी बाईक चालक की मौत हो गई जबकि बाईक के पीछे बैठी महिला घायल हो गई। मौके से टिप्पर चालक टिप्पर को लेकर फरार हो गया जिस वजह से पुलिस उसकी पहचान करने के लिए होशियारपुर मार्ग पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा को खंगालने में जुट गई है।
Tag :