जेई (आईटी) की परीक्षा देने वालों को इन बात का रखना होगा विशेष ध्यान

इन शर्तों का उल्लंघन करने पर अपराधिक मामला दर्ज होगा-डा. कंवर

चंबा की आवाज -: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा कनिष्ठ कार्यालय सहायक( सूचना प्रौद्योगिकी) के पदों को भरने के लिए 21 मार्च को प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों व उप मंडल मुख्यालयों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा अभ्यर्थियों को रोल नंबर व परीक्षा केंद्र के बारे में आयोग की वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दे दी गई है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने देते हुए बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी वजह से एडमिट कार्ड डाउनलोड न कर पाए तो वह आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लीकेशन स्टेटस से अपने रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त करके सरकार द्वारा मान्य किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ अपनी नवीनतम फोटो सहित किसी फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ अपनी नवीनतम फोटो सहित संबंधित परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट कर सकता है। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदकों की ज्यादा तादाद को मध्य नजर रखते हुए अभ्यर्थियों को कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। जिसमें विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सीमित क्षमता तथा अभ्यर्थियों की बहुत ज्यादा संख्या होने के कारण किसी भी अभ्यर्थी को वेबसाइट के माध्यम से आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन न करें। इसके साथ ही अभ्यर्थी अपनी सुविधा के लिए क्लिपबोर्ड साथ में लाएं ताकि उन्हें परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। एडमिट कार्ड पर दर्शाई गई शर्तों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा और कोई अभ्यर्थी इन शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ संबंधित परीक्षा केंद्र अधीक्षक द्वारा अपराधिक मामला दर्ज करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *