जिला में 49 हुआ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा।

चंबा, 23 दिसंबर (विनोद): जिला चंबा में एक और करो ना संक्रमित रोगी की मौत हो गई है। इस वजह से जिला चंबा में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों के मरने वालों का आंकड़ा 49 पहुंच गया है। मैहला ग्राम पंचायत के रहने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा लाया गया था जहां वह उपचाराधीन था जिसने मंगलवार की तड़के अस्पताल में आखिरी सांस ली। उक्त व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को ही उसके गांव के श्मशान घाट में कर दिया गया था लेकिन तब तक मृतक व्यक्ति के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। जिस वजह से शव के अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल को अमरी जामा नहीं पहनाया जा सका लेकिन जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मृतक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई तो उसने तुरंत संबंधित परिवार से संपर्क साध कर उनका कोरोना टेस्ट करने बारे जानकारी दी।‌ मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि जब उनके परिवार का यह सदस्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में उपचार के लिए भर्ती था तो उस दौरान पहली बार जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह नेगेटिव पाया गया था और जब दूसरी बात टेस्ट लिया गया तो उसका सैंपल तकनीकी कारणों के चलते रद्द हो गया था। इस दौरान उनके कई रिश्तेदार बीमार व्यक्ति का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल आते रहते थे। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की दोपहर बाद जब तीसरी बार कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया तो उसकी रिपोर्ट उसमें आई जब मृतक को अस्पताल से घर ले जाकर उसका पूरे हिंदू धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग व संबंधित परिवार के समक्ष चिंता की स्थिति पैदा हो गई है। सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने इस बात की पुष्टि की है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में विभिन्न रोगों से ग्रसित व्यक्ति की मौत होने की वजह से जिला चंबा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा 49 हो गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित परिवार के सदस्यों का टेस्ट करने की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।