जिला में स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों के सैंपल भरे।

चंबा 12 दिसंबर ( विनोद): स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस टीम के साथ मिलकर जिला के उपमंडल सलूणी उपमंडल में मौजूद कुछ दवाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण कर वहां बिक्री के लिए रखी दुकानों की जांच की और यह दवाइयां गुणवत्ता के निर्धारित मापदंडों पर कितनी खरी हैं इस बात का पता लगाने के लिए 4 दवाओं के सैंपल भरे। जिन दवाइयों के सैंपल लिए उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्यवाही को अमलीजामा पहनाएगा। जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के दवा निरीक्षक ने इन दुकानों के रिकॉर्ड भी जांचें। दवा निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जांच के लिए जिन दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं उनमें एंटासिड, एंटीपिरेटिक, एनालजेसिक और एंटीस्पासमोडिक के सैंपल शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ दवाई सिंपलों की जांच प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया था जिसमें कई दवाइयां निर्धारित मानदंडों पर खरी नहीं उतरी थी। स्वास्थ्य विभाग की इस मुस्तैदी को देखते हुए जिला चंबा के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी सक्रियता दिखाई है। लोगों का कहना है कि जिला स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से निश्चित तौर पर जिला में गुणवत्ता ही दवाइयां बेचने वालों पर नकेल लगेगी।