जिला में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत

जिला मेें कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत

मंगलवार को जिला में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए

मरने वालों में नगर के सुराडा मोहल्ला की 67 वर्षीय महिला व नरवाड़ी का 49 वर्षीय व्यक्ति शामिल

 8 दिसंबर (विनोद कुमार): जिला चंबा में मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की मरने वालों में चंबा शहर के मोहल्ला सुराड़ा की रहने वाली एक 67 वर्षीय महिला तो मारवाड़ी गांव का रहने वाला 49 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। सीएमओ चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि सुराणा मोहल्ला की रहने वाली महिला क्योंकि विभिन्न रोगों से ग्रस्त थी उसे उपचार के लिए डीसीएचसी डलहौजी में सोमवार को भर्ती किया गया था लेकिन ऑक्सीजन के गिरते हुए स्तर को देखते हुए उसे उपचार के लिए टांडा रेफर कर दिया गया था। मंगलवार सुबह 4 बजे ने उक्त महिला ने आखिरी सांस ली। 49 वर्षीय नरवाड़ी गांव निवासी जोकि सांस के रोग सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। 5 दिसंबर को उसे रेट टेस्ट के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। स्थिति को देखते हुए उसे डीसीएचसी में भर्ती होने के लिए कहा गया था लेकिन उसने होम आइसोलेट होकर घर पर ही स्वास्थ्य उपचार लेने मैं रूचि दिखाएं। मंगलवार को उक्त व्यक्ति को सांस लेने में अधिक तकलीफ हुई जिसके चलते 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे पीएससी समोट में शिफ्ट करने की प्रक्रिया अमल में लाई गई लेकिन उक्त व्यक्ति ने पीएचसी समोट पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में आखिरी सांस ली। इंदौर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मौत होने से जिला चंबा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने का आंकड़ा 40 पहुंच गया है। मंगलवार शाम को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना अपडेट जारी किया के अनुसार जिला में कोरोना के 29 नए मामले पाए गए हैं जिनका विवरण इस प्रकार से है। 63 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय महिला निवासी गांव करिया, 40 वर्षीय महिला निवासी गांव रंडाल 48 वर्षीय पुरुष निवासी गांव किलवाला, 9 वर्षीय बच्चा व 17 वर्षीय लड़की निवासी रूंडाल, 58 वर्षीय व 26 वर्षीय महिला निवासी गांव भागनु,  54 वर्षीय पुरुष निवासी गांव मलकोता, 20 वर्षीय युवती निवासी मोहल्ला पक्काटाला, 24 वर्षीय पुरुष निवासी मोहल्ला जनसाली, 23 वर्षीय पुरुष निवासी मोहल्ला जुलाहकड़ी, 35 वर्षीय पुरुष निवासी भरमौर, 65 वर्षीय पुरुष निवासी होली, 38 वर्षीय महिला निवासी पलगई, 48 वर्षीय व्यक्ति मोहल्ला सुराड़ा, 55 वर्षीय पुरुष सदर बाजार डलहौजी, 65 वर्षीय महिला निवासी बयाना, 53 वर्षीय महिला निवासी गांव लाहरी, 54 वर्षीय पुरुष व 32 वर्षीय महिला निवासी बाथरी, 70 वर्षीय पुरुष 60 वर्षीय महिला निवासी गांव लाहरी भाटी, 15 वर्षीय लड़का गांव समोट, 49 वर्षीय महिला, 51 वर्षीय पुरुष निवासी सुंगल, 36 वर्षीय पुरुष निवासी सरोल, 40 वर्षीय पुरुष रजेरा व 26 वर्षीय महिला मेडिकल कॉलेज चंबा कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई है। सीएमओ चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद जिला चंबा में अब एक्टिव केस 342 है तो वही मंगलवार को 20 लोग ठीक हुए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *