जिला में कोरोना के 15 नये मामले सामने आए

चम्बा शहर के दो, डल्हौजी के 6 व डूग गांव में 5 मामलों सहित अन्य क्षेत्रों से संबन्धित

चंबा, 8 अप्रैल (विनोद): वीरवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना अपडेट जारी किया है उसके अनुसार जिला में कोरोना के नये मामलों के सामने आने का दौर अभी जारी है। जिला में 15 नये मामले सामने आए है। सी.एम.ओ.चम्बा डा. राजेश गुलेरी ने जानकारी दी कि इन मामलों में दो चम्बा शहर से तो 6 मामले डल्हौजी उपमंडल से संबन्धित है। शेष जिला के विभिन्न क्षेत्रों से है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की सूची में 43 वर्षीय महिला निवासी डल्हौजी, 22 वर्षीय पुरूष धारणा वकाणी, 28 वर्षीय महिला व 6 वर्षीय बच्चा लोअर खरूड़ा, 23 वर्षीय पुरूष निवासी भाटाटी, 25 वर्षीय, 29 वर्षीय व 25 वर्षीय व्यक्ति होटल फार्च्यून पार्क डल्हौजी, 18 वर्षीय युवक मोती टिब्बा डल्हौजी, 22 वर्षीय व्यक्ति खखडी भंजराडू व 27 वर्षीय, 62 वर्षीय पुरूष, 16 वर्षीय लड़का, 24 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवती सभी निवासी डूग डाकघर अथेड़ उपमंडल सलूणी का नाम शामिल है। सी.एम.ओ.चम्बा ने बताया कि इन मामलों के सामने आने के बाद अब जिला में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है तो वहीं कोरोना संक्रमित लोगों के मरने वालों का आंकड़ा 54 पहुंच गया है।