×
11:35 am, Thursday, 16 January 2025

जिला में कोरोना के 14 नये मामले

चम्बा शहर सहित कई क्षेत्रों में पॉजिटिव मामलें पाए गए

चम्बा, 7 अप्रैल (विनोद): बुधवार को जिला चम्बा में काेरोना के 14 नये मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बारे में सी.एम.ओ.चम्बा डा. राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिला चम्बा में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है। 14 नये मामलों में एक 50 वर्षीय सी.आई.एस.एफ.जवान तैनात धरवाला जो कि पंजाब से आया है वह कोरेंटीन है। 51 वर्षीय पुरूष निवासी बरौर, 49 वर्षीय एयर फोर्स डल्हौजी का कर्मी, 49 वर्षीय निवासी मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी, 52 वर्षीय व्यक्ति, 13 वर्षीय लड़की व 25 वर्षीय पुरूष निवासी पलेई चकलू ये तीनों लोग पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए है। 14 वर्षीय लड़की निवासी चुवाड़ी, 34 वर्षीय, 41 वर्षीय व 31 वर्षीय व्यक्ति सभी पावर स्टेशन खैरी, 38 वर्षीय पुरूष निवासी समलेऊ, 22 वर्षीय पुरूष निवासी समाह डाकघर शेरपुर समोट व 53 वर्षीय निवासी डूग डाकघर द्रडा कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। आज एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक हुआ है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में कैंपस इंटरव्यू : पिकर एंड पैकर के 100 पद भरे जाएंगे

जिला में कोरोना के 14 नये मामले

Update Time : 01:33:09 pm, Wednesday, 7 April 2021

चम्बा शहर सहित कई क्षेत्रों में पॉजिटिव मामलें पाए गए

चम्बा, 7 अप्रैल (विनोद): बुधवार को जिला चम्बा में काेरोना के 14 नये मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बारे में सी.एम.ओ.चम्बा डा. राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिला चम्बा में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है। 14 नये मामलों में एक 50 वर्षीय सी.आई.एस.एफ.जवान तैनात धरवाला जो कि पंजाब से आया है वह कोरेंटीन है। 51 वर्षीय पुरूष निवासी बरौर, 49 वर्षीय एयर फोर्स डल्हौजी का कर्मी, 49 वर्षीय निवासी मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी, 52 वर्षीय व्यक्ति, 13 वर्षीय लड़की व 25 वर्षीय पुरूष निवासी पलेई चकलू ये तीनों लोग पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए है। 14 वर्षीय लड़की निवासी चुवाड़ी, 34 वर्षीय, 41 वर्षीय व 31 वर्षीय व्यक्ति सभी पावर स्टेशन खैरी, 38 वर्षीय पुरूष निवासी समलेऊ, 22 वर्षीय पुरूष निवासी समाह डाकघर शेरपुर समोट व 53 वर्षीय निवासी डूग डाकघर द्रडा कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। आज एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक हुआ है।