चम्बा, 20 मई (विनोद): वीरवार को दिन कोविड की मृत्यु दर से भले ठीक न रहा हो लेकिन नये मामले सामने के मुकाबले ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अधिक होने से यह दिन कुछ राहत देने वाला रहा है। भले जिला में 180 नये मामले सामने आए हो लेकिन इसी राेज 238 संक्रमित लोग ठीक हुए है। इन लोगों में 18 राजपुरा जेल से संबन्धित है तो वहीं सलूणी उपमंडल के गडेतरा, चुराह, चम्बा व भरमौर के कई मामले शामिल है।