चंबा, 8 अप्रैल ( विनोद): संधी के कुइला गांव में स्टेट नार्कोटिक्स की टीम ने एक व्यक्ति को अफीम की खेती करने के आरोप में धरा है। व्यक्ति के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही अफीम के पौधों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। शुक्रवार को स्टेट नार्कोटिक्स की टीम को गुप्त सूचना मिली कि रमेश कुमार निवासी कुइला डाकघर संधि ने अपने घर के पास अवैध रूप से अफीम की खेती कर रखी है। इस सूचना के आधार पर स्टेट नार्कोटिक्स की टीम ने एएसआई करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई में कुइला गांव में अपनी दबिश दी। टीम में असलम मोहम्मद, मनोहर लाल, संजय सहगल व अरूण कुमार भी शामिल रहे। दबिश के दौरान रमेश कुमार के घर के पास खेत में अफीम के 2153 पौधे पाए गए। अफीम की खेती करने को लेकर उक्त व्यक्ति के पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं था। इसके चलते पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि कुइला गांव में पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की खेती करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस मामले की आगामी कार्यवाही को अंजाम दे रही है।