बारात में पहुंचा अधिकारी, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ जारी

जिला के भटियात क्षेत्र में वीरवार को सामने आया मामला

चुवाड़ी, 29 अप्रैल (अंशुमन): शादी समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों की मौजूदगी होने की नायब तहसीलदार सिहुंता को जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बारात में शामिल लोगों को उनकी जिम्मेवारी का एहसास करवाया तो साथ ही इस बात की भी जांच की कि बारात में शामिल लोगों की स्वीकृत संख्या से अधिक कितने लोग शामिल है। उक्त अधिकारी के मौके पर पहुंचते ही शादी वालों के होश फाख्ता हो गए। चूंकि बारात दूल्हन के घर को निकल रही थी तो लोगों की मौजूदगी अच्छी खासी देखने को मिली। इसी बात का आभास होते ही नायब तहसीलदार सिहुंता भूपेंद्र कश्यप ने बारात के इन पलों को अपने मोबाईल में कैद किया। इस पूरे मामले में राहत की बात यह रही कि जांच करने पर बारात के शामिल लोगों की संख्या निर्धारित संख्या में ही मौजूदगी दर्ज हुई और अतिरिक्त लोग आस पड़ोस के बारात को देखने के लिए जमा थे, जो कि बारात का हिस्सा नहीं थे। इस पर नायब तहसीलदार ने पूरी छानबीन करने के बाद यह पाया कि इसमें शादी वालों की कोई गलती नहीं है। इस पर उन्होंने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। उन्होंने लिखित रूप में इस परिवार से यह भी सुनिश्चित करवाया है कि शादी के दौरान किसी भी प्रकार की कोविड से जुड़े प्रोटोकोल की अवहेलना पाई गई तो उक्त परिवार पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेवार होगा। लोगों ने उक्त नायब तहसीलदार की इस कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से जिला के सभी अधिकारी सक्रियता दिखाए तो कोरोना की चैन को तोड़ने में काफी मदद मिल सकती है।

यह सही बात है कि वीरवार को एक बारात में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के शामिल होने की सूचना मिली थी जिसके चलते मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई। संबन्धित परिवार ने लिखित रूप में यह आश्वासन दिया कि अगर किसी भी लापरवाही पाई गई तो उक्त परिवार उसके लिए जिम्मेवार होगा। यह बात सही है कि बारात के दौरान लोगों की मौजूदगी अधिक थी लेकिन यह लोग जांच में बाराती नहीं बल्कि आस-पड़ोस के लोग तमाशवीन के रूप में मौजूद पाए गए।

भूपेंद्र कश्यप नायब तहसीलदार सिहुंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *