जिला चम्बा को जल्द यह बड़ा तोहफा मिल सकता है

मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया

चम्बा, 8 जून (विनोद): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने तीन दिन की दिल्ली यात्रा करके मंगलवार को वापिस शिमला लौट आए। मुख्यमंत्री का अगर यह दौरा पूरी तरह से सफल रहा तो जिला चम्बा को एक बड़ा तोहफा आने वाले दिनों में मिल सकता है और यह दौरा वास्तव में चम्बा के विकास की नई इबारत लिखने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटने पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की और सभी मंत्रियों ने हिमाचल के विकास को लेकर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री से हवाई संपर्क सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए उड़ान योजना के तहत चंबा हेलीपोर्ट को शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र इस प्रस्ताव पर जल्द ही कोई प्रभावी कदम उठाए। वहीं मुख्यमंत्री ने मंडी संसदीय क्षेत्र से महेंद्र सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारने की अडकलों पर विराम लगाने हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें कर रहें हैं लेकिन वह चिंता न करे अगले वर्ष भी हम यही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *