×
11:02 am, Thursday, 3 April 2025

जिला चंबा के गांव में मौजूद तीन भालुओं को लोगों ने इस तरह से भगाया

चंबा 12 दिसंबर (विनोद ): जिला चंबा के सिंगी क्षेत्र में शनिवार की सुबह तीन भालू देखे गए हैं। जैसे ही ग्रामीणों को गांव की तरफ आते हुए देखा तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया जिस वजह से खुद को खतरे में पाते हुए उन्होंने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। गौर हो कि जिला चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो साथ ही खाने की भी कमी चली हुई है। इस स्थिति से पार पाने के लिए वन्यजीवों ने अब निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है। जिला चंबा में हर वर्ष कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें भालू द्वारा लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल करने की घटना सामने आती है। ऐसे में उपमंडल चंबा के दायरे में आने वाली सिंगी पंचायत के लोग इन भालू की मौजूदगी के चलते खुद को डरा हुआ महसूस पा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वह अन्य प्राणियों को रहस्य क्षेत्रों से दूर जाने की व्यवस्था करें ताकि यह वन्य प्राणी किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

जिला चंबा के गांव में मौजूद तीन भालुओं को लोगों ने इस तरह से भगाया

Update Time : 06:23:28 am, Saturday, 12 December 2020

चंबा 12 दिसंबर (विनोद ): जिला चंबा के सिंगी क्षेत्र में शनिवार की सुबह तीन भालू देखे गए हैं। जैसे ही ग्रामीणों को गांव की तरफ आते हुए देखा तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया जिस वजह से खुद को खतरे में पाते हुए उन्होंने वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। गौर हो कि जिला चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो साथ ही खाने की भी कमी चली हुई है। इस स्थिति से पार पाने के लिए वन्यजीवों ने अब निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है। जिला चंबा में हर वर्ष कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें भालू द्वारा लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल करने की घटना सामने आती है। ऐसे में उपमंडल चंबा के दायरे में आने वाली सिंगी पंचायत के लोग इन भालू की मौजूदगी के चलते खुद को डरा हुआ महसूस पा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वह अन्य प्राणियों को रहस्य क्षेत्रों से दूर जाने की व्यवस्था करें ताकि यह वन्य प्राणी किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।