×
12:17 pm, Tuesday, 1 July 2025

जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पाने के लिए भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला।

चंबा, 2 फरवरी (विनोद): भाजपा ने जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लेकर आयोजित हुई प्रक्रिया में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी अधिकारी व कर्मचारी इसमें संलिप्त पाए गए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंबा नीरज नैयर ने मंगलवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जिला परिषद सदस्यों को भारी पुलिस बल की अगुवाई में बचत भवन मैं प्रवेश करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों को जिस तरह से पुलिस की घेराबंदी के बीच लाया गया उससे यह साफ पता चल रहा था कि भाजपा को अपने समर्थक जिला परिषद सदस्यों पर विश्वास नहीं था। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल में इस तरह की घबराहट पहली बार देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और सरकार बनते ही जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी विकासखंड समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बदले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज पुलिस की सक्रियता देखने को मिली है उसके चलते पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में गिर गई है। इस पत्रकारवार्ता में कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य भी मौजूद रहे।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पाने के लिए भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया

Update Time : 11:22:31 am, Tuesday, 2 February 2021

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला।

चंबा, 2 फरवरी (विनोद): भाजपा ने जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लेकर आयोजित हुई प्रक्रिया में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी अधिकारी व कर्मचारी इसमें संलिप्त पाए गए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंबा नीरज नैयर ने मंगलवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जिला परिषद सदस्यों को भारी पुलिस बल की अगुवाई में बचत भवन मैं प्रवेश करवाया गया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों को जिस तरह से पुलिस की घेराबंदी के बीच लाया गया उससे यह साफ पता चल रहा था कि भाजपा को अपने समर्थक जिला परिषद सदस्यों पर विश्वास नहीं था। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल में इस तरह की घबराहट पहली बार देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और सरकार बनते ही जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी विकासखंड समितियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बदले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज पुलिस की सक्रियता देखने को मिली है उसके चलते पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में गिर गई है। इस पत्रकारवार्ता में कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य भी मौजूद रहे।