जन्म दिन की पार्टी ऐसी मनाई की हवालात की हवा खाई, जमानत लेकर जान छुड़ाई

युवक व युवतियों को 15 घंटों तक हवालात की हवा खाने के लिए मजबूर होना पड़ा
चम्बा की आवाज, 17 मई (ब्यूरो): जन्म दिन की पार्टी ऐसी मनाई की हवालात की हवा खाई। बाद में जमानत लेकर जान छुड़ाई। धारा 144 की अवहेलना से जुडें इस मामले के बारे में पुलिस को तब पता चला जब इन युवक-युवतियों ने अपनी पार्टी को सोशल मीडिया में लाईव किया। जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला तो उसने मौके पर पहुंच कर युवकों सहित युवतियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस कारनामे की वजह से इन्हें 15 घंटों तक हवालात की हवा खाने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऐसे में यह युवक व युवतियां चाह कर भी ताउम्र इस जन्म दिन की पार्टी को शायद ही भूल पाएं। अफसोस की बात है कि इन युवाओं ने इस हरकत को उस समय अंजाम दिया जब देश में कोविड की लहर हर दिन कई जिंदगियों को लील रही है और सरकारें इन पर काबू पाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। यह मामला हिमाचल के धर्मशाला का है। जहां खनियारा के लुंगटा में मौजूद एक निजी कॉटेज में धारा 144 को ठेंगा दिखाते हुए बर्थडे पार्टी की जा रही थी। इस पार्टी में शामिल युवक व युवतियां नाच गाना कर रहे थे तो साथ ही शराब भी परोसी जा रही थी। इस पूरे मामले की खास बात यह रही कि सोशल मीडिया में इसे लाइव किया जा रहा था। जैसे ही कांगड़ा पुलिस को इस बारे में पता चला तो उसने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर पार्टी में शामिल सभी युवक व युवतियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाते हुए कॉटेज के मालिक का पता लगाया तो साथ ही जांच में यह पाया कि यह कॉटेज पंजीकृत नहीं है। इस पर पुलिस ने कॉटेज के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। ए.एस.पी.कांगड़ा ने बताया क पार्टी में मौजूद सभी लोगों को एक दिन के लिए हवालात में रखा गया। उनके खिलाफ F.I.R. दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *