जिला चंबा में बर्फबारी-बारिश से जनजीवन प्रभावित

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में बर्फबारी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। दर्जनों लिंक रोड़ वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े हुए हैं। इस वजह से जिला मुख्यालय के साथ-साथ उपमंडलों के मुख्य बाजारों पर लोगों की बेहद कम चहल-पहल नजर आ रही है।
दुकानदारों की बात करे तो बीते तीन दिनों से उन्हें ग्राहकों को इंतजार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हालत यह है कि अक्सर शादी समारोह का दौर होने के बावजूद दुकानदारों को बेकार बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सड़कों की बात करे तो जिला मुख्यालय के साथ जुड़ने वाले कई लिंक रोड़ बंद पड़े हैं तो चंबा-जोत-चुवाड़ी व खजियार-डल्हौजी मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। डल्हौजी की बात करे तो बनीखेत-डल्हौजी मार्ग पर बर्फ की मौजूदगी के कारण यह सड़क फिसलन भरी है। ऐसे में इस मार्ग पर भी वाहन चलाना जोखिम उठाने के समान है।
डल्हौजी के गांधी चौक से आगे खजियार मार्ग पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद पड़ा है। सलूणी उपमंडल की बात करे तो यहां भी सलूणी-हिमगिरी, सलूणी-संघणी, सलूणी-किलोड़ मार्ग सहित कई अन्य लिंक रोड बंद पड़े हैं।
कई गांव अंधेरे में डूबे पड़ें
जिला चंबा के कई गांवों की बिजली व्यवस्था भी बीते तीन दिनों से ठप्प पड़ी हुई है। चुराह, सलूणी, पांगी व भरमौर उपमंडलों के दायरे में आने वाले कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। इस स्थिति में मौसम का यह मिजाज अब लोगों के लिए परेशानी पैदा किए हुए है।

इस तरह से जिला के कई बर्फ वालों क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के भी प्रभावित होने की बात सामने आ रही है। कुछ जगहों पर लोगों को पेयजल संकट से छुटकारा पाने के लिए बर्फ पिछली पड़ रही है।
जिला प्रशासन की बात करे तो इस विकट स्थिति से लोगों को निजात दिलाने के लिए उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने संबंधित विभाग को शीघ्र प्रभावित व्यवस्था को फिर से सुचारू बनाने के निर्देश जारी किए हुए है। यही वजह है कि लोक निर्माण, बिजली विभाग व जल शक्ति विभाग लोगों को प्रभावित व्यवस्था से राहत पहुंचाने में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें……………………..
. डल्हौजी का नाम बदलने को लेकर मंत्री का बड़ा ब्यान।
. पशुशाला आग की भेंट चढ़ी, भेड़-बकरियां जली।