चंबा, 19 दिसंबर ( विनोद): पुलिस थाना चंबा के दायरे में आने बाली ग्राम पंचायत वैली में एक बुजुर्ग व्यक्ति का जंगल में शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे लिया और मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में उसका पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार शव की पहचान 70 वर्षीय सुंदर सिंह पुत्र बैसाखी राम निवासी गांव शुक्ला के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुंदर सिंह घर से लकड़ियां लेने के लिए जंगल की ओर गया था और उसी रोज 11 दिसंबर से वह लापता हुआ था। शाम तक घर वापस नहीं लौटने के चलते परिवारजनों ने अपने स्तर पर उसके हर संभावित जगह तलाश की तो साथ ही अपने रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन सुंदर सिंह का कोई भी पता नहीं चला। 13 दिसंबर को उसके परिजनों ने सुंदर सिंह की गुमशुदगी यह रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई।
जंगल में बुजुर्ग का शव मिला।
-
Chamba Ki Awaj
- Update Time : 02:38:46 pm, Saturday, 19 December 2020
- 1170
Tag :