चुवाड़ी-जोत मार्ग पर गाड़ी दुर्घटना
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
04:30:14 pm, Saturday, 17 April 2021
- 3044
चुवाड़ी से जोत की तरफ जा रही थी गाड़ी, चार घायलों को टांडा रैफर किया
चुवाड़ी, 17 अप्रैल (अंशुमन): शनिवार शाम को चुवाड़ी-जोत मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल चुवाड़ी लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर दुर्घटना के कारणों के बारे में जानकारी हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और यह गाड़ी के सवार होकर चुवाड़ी से चटोली को जा रहे थे तो शाम करीब साढ़े 7 बजे जब उनकी गाड़ी चुवाड़ी से जोत की तरफ जा रहें थे तो लंघियानी नामक स्थान पर गाड़ी सड़क से नीचे दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में 55 वर्षीय उत्तम चंद पुत्र रत्न चंद, 50 वर्षीय शकुंतला देवी, 35 वर्षीय सुमना व 7 वर्ष की वैष्णवी सवार थी। सिविल अस्पताल में प्राथिमक उपचार के बाद बच्चे को छोड़ कर 4 लोगों को मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है।
Tag :