चुवाड़ी, 23 मार्च (अंशुमन) : स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया ईकाई चुवाडी द्वारा आज मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में शहीदी दिवस के उपलक्ष पर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर महाविद्यालय शहीदों के नारों से गूंज उठा। भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करते हुए छात्रों ने श्रद्धांजली अर्पित की व उनके विचारों को छात्रों के बीच रखा गया। इस मौके पर रंजीत ने पहले भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव जी के जीवन पर प्रकाश डाला । इसके बाद शालू ने भगत सिंह और उनके साथियों की कुर्बानी पर बात रखी। उन्होंने कहा कि किस तरह इतनी छोटी सी उम्र में भगत सिंह और उनके साथी देश के लिए शहीद हो गए।
इसके बाद साहिल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किस तरह आज सरकार शहीदों के नाम पर राजनीति कर रही है और उनकी शहादत का फायदा उठा रही है। एसएफआई तमाम युवा वर्ग से उम्मीद करती है कि वें भगत सिंह के विचारों को पढ़े और अपने व्यक्तित्व में ढालें। इस मौके पर अध्यक्ष अर्जुन,सचिव रिशु, गर्ल्स कन्वीनर रजनी , दिया ,साक्षी ,खुशबू , गौतम,बलजीत,शभित ,नवनीत, शालू , ऋषि और अन्य छात्र मौजूद रहे।