Churah Valley need road : जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र की देवीकोठी पंचायत के लोगों को जीते जी चार कंधों का सहारा लेना पड़ता है। आजादी के 77 वर्ष बीतने के बाद भी इसके 8 गांव को सड़क सुविधा का अभाव है।
चंबा, ( विनोद ) : देश की आजादी के बाद से अब तक कई सरकारें आई और कई सरकारे चली गई लेकिन देवीकोठी पंचायत के लोगों को आज भी सड़क से घर तक की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती। चुनाव के दौरान नेताओं को इन गांवों की याद सताती है लेकिन चुनाव(election) समाप्त होते ही नेता यहां का रुख करना भूल जाते है।
यह स्थिति देवीकोठी(Devikothi) पंचायत के गांव गलवा, काकानी, निवा, लड्डन, सिलोन, बंजल, बंजकुडा व सुप्रांजला की है। यहां कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए पहले कांधे पर उठा कर सड़क व गांव के बीच की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। बुधवार को ऐसा ही दृश्य देवीकोठी पंचायत में उस वक्त देखने को मिला जब सुप्रांजला गांव के 42 वर्षीय किशन पुत्र जयचंद की तबीयत खराब होने की वजह से...
Continue reading