चुराह में जुटी इनकी जमात, हर तरफ यही गुंजा क्या बात-क्या बात
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
06:52:17 pm, Wednesday, 1 December 2021
- 62
जिलास्तरीय पहाड़ी कवि सम्मेलन में कविताओं का पठन हुआ
चंबा, (रेखा): चुराह में जुटी इनकी जमात तो हर तरफ यही गुंजा क्या बात-क्या बात। घाटी में कवियों ने जब अपनी रचनाओं को सुनाया तो इस मौके पर मौजूद लोगों के मूुंह से यही निकल रहा था।
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चुराह उपमंडल के तीसा कॉलेज में जिला स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय तीसा डॉ विद्यासागर मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के संयोजक के रूप में जिला भाषा अधिकारी मुकेश शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज। इस कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेंद्र जसरोटिया, अजय यादव, सुभाष साहिल व के.आर.खन्ना ने शिरकत की जिला भर से आए वरिष्ठ, कनिष्ठ व नवोदित कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
कवि सम्मेलन का आकर्षण चुराही भाषा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की अन्य भाषाओं में प्रस्तुत की गई कविताएं रही। सभी कवियों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया जिनमें विशेष रूप से नशा निवारण बदलता समाज युवाओं के लिए संदेश पर्यटन साहित्य संस्कृति रीति रिवाज इंसानियत जैसे विषय विशेष रहे।
कार्यक्रम में कवि के रूप में जगजीत आजाद उत्तम सूर्यवंशी, भूपेंद्र जसरोटिया, अजय यादव, उमेश ठाकुर, एम.आर. भाटिया, के.आर. सोनी, के.आर. खन्ना, के.सी. सोनी, सतीश कुमार, गोविंद सिंह कौशल व युद्धवीर टंडन ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला चंबा द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश की संस्कृति साहित्य व समृद्ध विरासत को ध्यान में रखते हुए किया जाता रहा है।