चुराह घाटी में एक मकान में लगी आग

समय रहतेे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को घटित होने से रोका।

तीसा,16 जनवरी (दिलीप): चुराह घाटी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत चांजू के गांव पथवाल मैं शनिवार की सुबह 1 घर में आग लग गई। जब यह घटना घटी तो उस समय परिवार के बड़े सदस्य अपने खेतों में काम करने गए हुए थे तो वही घर में बच्चे ही मौजूद थे। गांव वालों ने जब शेर सिंह पुत्र रामा के घर से धुआं उठते हुए देखा तो वह तुरंत उस घर की ओर दौड़े और उन्होंने घर के भीतर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अपने घरों से पानी लाकर मकान के भीतर लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और करीब आधा घंटा कड़ी मशक्कत करने के पश्चात आप को फैलने से रोकने में सफलता हासिल की। ग्रामीणों की इस मेहनत के चलते शेर सिंह का मकान आग की भेंट चढ़ने से बच गया लेकिन घर के भीतर का सारा सामान जल गया। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तो वहीं स्थानीय पटवारी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को 10 हजार की फौरी आर्थिक राहत राशि दी। प्रभावित परिवार ने बताया कि आज की इस घटना में उनके खाने-पीने का सारा सामान और कपड़े तथा फर्नीचर आदि जल गए हैं।