सोशल मीडिया में वीडियो संदेश जारी कर पुलिस की कार्यशैली पर रोष जताया
चंबा, 21 जनवरी (विनोद): चुनाव को लोकतांत्रिक विधि का सबसे महत्वपूर्ण पहलू माना जाता है लेकिन कई बार चुनाव में भाग लेने भले के लिए यह चुनावी प्रक्रिया परेशानी पैदा करने का काम करती है। उस प्रकार का एक मामला जिला चंबा के चुराह उपमंडल में देखने को मिल रहा है। प्रधान पद के लिए चुनाव में खड़ी एक महिला प्रत्याशी जोकि चुनाव में पराजित रही है ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो के माध्यम से एक महिला ने अपने परिवार के साथ घटी घटना का खुलासा किया है तो साथ ही उसने उसके रोते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
एक महिला ने अपने वीडियो संदेश में यह भी खुलासा किया है कि अपने परिवार के साथ घटी घटना के बारे में उसके परिवार ने पुलिस थाना तीसा को भी सूचित कर करने की बात कही है लेकिन उसने रोष जताया है कि 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। एक महिला ने इस संदेश में यह भी कहा है कि वह जिस राजनीतिक दल से संबंध रखती है उसके मंडल अध्यक्ष को भी अपने परिवार के साथ घटी घटना के बारे में बताया लेकिन मंडल ने भी अभी तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। डरी सहमी इस महिला ने कहा कि उसके परिवार को बार बार धमकियां मिल रही हैं। इस बारे में एसपी चंबा रमन शर्मा ने बताया कि यह वीडियो उनके ध्यान में लाई गई है जिसे देखने के बाद संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।