युंका प्रदेश महासचिव सुरजीत भरमौरी बोले भरमौर विस में यह टीम करेगी प्रचार
चंबा, 15 अक्तूबर (विनोद): युवा कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए 31 सदस्यों वाली युवा टीम को प्रचार के लिए उतारने की घोषणा की। मंडी संसदीय उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी हल्के में नहीं लेना चाहती है।
यही वजह है कि कांग्रेस अपनी चुनाव रणनीति के तहत मंडी संसदीय सीट के दायरे में आने वाले जिला चंबा में भरमौर विधानसभा क्षेत्र में अपने जिला चंबा की युवा टीम को पार्टी प्रचार की कमान सौंपी है।
शुक्रवार को जारी अपने इस प्रचार टीम की सूची जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव सुरजीत शर्मा भरमौरी ने बताया कि इस सूची में 31 युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। यह टीम धुआधार चुनाव प्रचार करेगी।
पंचायत व गांव-गांव जाकर सरकार की नाकामी का करेंगे बखान
सुरजीत भरमौरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने इन आदेशों को जारी करते हुए संबंधित चुनाव प्रचार ब्रिगेड के सदस्यों को जानकारी दे दी है। कांग्रेस की युवा टीम भरमौर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत व गांव-गांव जाकर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जन विरोधियों नीतियों को बताएंगे तो साथ ही कांग्रेस पार्टी की नियत व नीति बारे बताएंगे।
भरमौर,चंबा,चुराह व डल्हौजी विस के युवा कांग्रेस अध्यक्षों सहित यह नाम है शामिल
उन्होंने बताया कि पार्टी ने उन्हें इस टीम का ऑब्जर्वर बनाया है। भरमौरी ने बताया कि इस प्रचार टीम में भरमौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम ठाकुर, युवा कांग्रेस डल्हौजी अध्यक्ष संजय कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुराह जैसी राम, भरमौर के बीडीसी उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, युवा कांग्रेस चंबा के महासचिव सुरेश ठाकुर, संचुई पंचायत प्रधान व महासचिव संजीव ठाकुर, युवा कांग्रेस भरमौर के उपाध्यक्ष एवं लामू पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार, युवा कांग्रेस महासचिव चंबा चंद्रमणी, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार व लक्की का नाम शामिल है।