चंबा, 4 मार्च (विनोद): पुलिस ने एक व्यक्ति को 1.08 ग्राम चिट्टा सहित रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे चंबा-खजियार मार्ग पर भनेरा के पास सदर थाना पुलिस चंबा की एक टीम ने नियमित जांच नाका लगाया हुआ था। इस जांच प्रक्रिया को ए. एस.आई. रघुवीर सिंह की अगुवाई में मुख्य आरक्षी नीरज व अरविंद थापा तथा आरक्षी विकास तथा हेम अंजाम दे रहे थे तो एक कार नंबर एचपी-73-7863 आई। नियमित जांच प्रक्रिया के तहत पुलिस टीम ने इस कार को रोका तो गाड़ी में सवार चालक ने तुरंत एक डिब्बी को गाड़ी से बाहर फेंक दिया। उसकी इस हरकत को देखते हुए उक्त पुलिस टीम को शंका हुई जिसके चलते उन्होंने उस डिब्ब को अपने कब्जे में लेकर जब जांच की तो उसमें से पुलिस को 1.08 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त वाहन चालक से जब पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आशीष पुत्र तिलक राज निवासी गांव सल्ली डाकघर चुवाडी के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है तो साथ ही उक्त कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि हाल ही में चंबा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल हुई थी और अब एक और मामला दर्ज किया गया है। यह दोनों मामले इस बात का आभास करवाते हैं कि चंबा पुलिस नशे के इन सौदागरों के खिलाफ कमर कस चुकी है और जल्द ही ऐसे कुछ और मामले सामने आने की संभावना है।