तुफानी बारिश ने कई सड़कों पर अवरूद्ध किया
लोक निर्माण विभाग ने सभी बंद सड़कों को खोला तो विभाग को 1 करोड़ का नुक्सान पहुंचाया
चंबा, 1 जुलाई (विनोद): वीरवार दोपहर को तुफानी बारिश ने सड़कों को तालाबों को रूप धारण करवा दिया। हरदासपुर-चामुंडा मार्ग पर इस बारिश की वजह से भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सड़क किनारे खड़े वाहन मलबे की चपेट में आ गए।
एक वाहन तो पूरी तरह से मलबे में दब गया महज उसकी छत ही नजर आ रही थी तो एक अन्य वाहन का भी काफी भाग इस मलबे में दब चुका था। सड़क पर भारी मलबा जमा होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था।
दोपहर बाद जिला मुख्यालय में महज एक घंटे तक तुफानी बारिश होती रही। इस वजह से लोगों को बीते कुछ दिनों से पड़ रही झूलसा देने वाली गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन इस बारिश ने लोक निर्माण विभाग को खूब नुक्सान किया। तुफानी बारिश की वजह से चामुंडा-हदासपुर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा बह कर आ गया।
जिस वजह से यह मार्ग बंद हो गया है तो साथ ही कुछ वाहन इस मलबे...
Continue reading