×
7:06 pm, Tuesday, 1 July 2025

चार दिन से लापता बाप-बेटे की वाहन दुर्घटना में हुई मौत


चौहड़ा-सुंडला मार्ग पर सड़क से नीचे खाई में मिली कार
चम्बा, 20 मार्च (विनोद): सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सालवा में रहने वाले एक व्यक्ति व उसके 10 वर्षीय बेटे की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी अनुसार बीते रोज की मृतक व्यक्ति के पिता ने अपने बेटे के लापता होने की पुलिस थाना किहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता धनी राम पुत्र अच्छरू राम निवासी गांव सालवा ने पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा राकेश कुमार अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ 17 मार्च को गाड़ी लेकर घर से निकला लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गाड़ी नम्बर एच.पी.44-1491 में निकला था। उसने यह भी बताया कि वह लचौड़ी की तरफ निकला था लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता व्यक्ति व उसके बेटे तथा गाड़ी को तलाशने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को यह गाड़ी सुंडला-चौहड़ा मार्ग पर सड़क के नीचे दुघर्टना ग्रस्त हुई मिली। मामले की पुष्टि एस.डी.पी.ओ.सलूणी शेर सिंह ने की है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

चार दिन से लापता बाप-बेटे की वाहन दुर्घटना में हुई मौत

Update Time : 10:33:03 am, Saturday, 20 March 2021


चौहड़ा-सुंडला मार्ग पर सड़क से नीचे खाई में मिली कार
चम्बा, 20 मार्च (विनोद): सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सालवा में रहने वाले एक व्यक्ति व उसके 10 वर्षीय बेटे की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी अनुसार बीते रोज की मृतक व्यक्ति के पिता ने अपने बेटे के लापता होने की पुलिस थाना किहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता धनी राम पुत्र अच्छरू राम निवासी गांव सालवा ने पुलिस चौकी तेलका में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा राकेश कुमार अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ 17 मार्च को गाड़ी लेकर घर से निकला लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गाड़ी नम्बर एच.पी.44-1491 में निकला था। उसने यह भी बताया कि वह लचौड़ी की तरफ निकला था लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता व्यक्ति व उसके बेटे तथा गाड़ी को तलाशने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार को यह गाड़ी सुंडला-चौहड़ा मार्ग पर सड़क के नीचे दुघर्टना ग्रस्त हुई मिली। मामले की पुष्टि एस.डी.पी.ओ.सलूणी शेर सिंह ने की है।