चम्बा-पनेला मार्ग पर शनिवार रात 8 बजे यह हादसा हुआ
चम्बा, 18 अप्रैल(विनोद): चम्बा-पनेला मार्ग पर शनिवार की रात को एक कार पर ल्हासा गिरने की वजह से तीन लोगों की जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मैडीकल कालेज चम्बा पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया। आज रविवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब सवा आठ बजे यह दुर्घटना उस समय घटी जब एक कार नम्बर एच.पी.02-0372 में सवार होकर नवीन पुत्र सुदेश कुमार निवासी कुम्हारका, कुशल कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव भरैणी व अक्ष्य कुमार पुत्र मुकेश कुमार गांव कुम्हारका अपने घरों को जा रहें थे तो उटीप के पास जब उनकी गाड़ी पहुंची तो अचानक से सड़क के ऊपर से ल्हासा आ गिरा जिसकी चपेट में कार आ गई और यह कार मलबे के साथ ही सड़क से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। लोगों को इस दुर्घटना के बारे में उस समय पता चला जब उन्होंने कार की लाईट काे जलता हुआ देखा। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और बड़ी मश्क्कत के बाद उन्होंने कार में सवार उपरोक्त तीनों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें मैडीकल कालेज चम्बा पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके चलते आधी रात को सदर पुलिस थाना चम्बा से शशीपाल की अगुवाई में एक पुलिस दल अस्पताल पहुंचा और शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम कक्ष में जमा करवा दिया। रविवार की सुबह इस हादसे के बारे में पता चलते ही समूचे पंजला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंप देगा। मामले को सी.आर.पी.सी.की धारा 174 के तहत दर्ज किया गया है।