×
1:20 am, Saturday, 5 April 2025

चरड़ा-तीसा मार्ग पर निजी बस पलटी

बस चालक की सुझबूझ से कई जिंदगिया बची

चुराह, 3 जुलाई (दलीप): शनिवार की सुबह चरड़ा से तीसा को जा रही एक निजी बस टिकरीगढ़ के पास पलट गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ।
निजी बस के पलटने से उसमें सवार महिला घायल हुई जिसे उसके रिश्तेदार उठाते हुए। फोटो चम्बा की आवाज
निजी बस के पलटने से उसमें सवार महिला घायल हुई जिसे उसके रिश्तेदार उठाते हुए। फोटो चम्बा की आवाज
कुछ लोगों को मामूली चोटें जरुर आई। जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह बस महबूब बस है जो कि हर दिन की तरह सुबह करीब सवा 8 बजे चरड़ा से तीसा के लिए सवारियां लेकर निकली थी।
जानकारी के अनुसार महबूब निजी बस नंबर एचपी 73-9786 सवारियां लेकर चरड़ा से तीसा की तरफ जा रहा थी तो टिकरीगढ़-नकरोड़ के बीच अचानक से जोरदार आवाज आई।
बताया जाता है कि बस चालक की तरफ बस का मुख्य पटा टूट गया। इस वजह से बस अनियन्त्रित हो गई। इस बात का आभास होते ही बस चालक ने बस को सड़क के भीतर की तरफ मोड़ दिया।
जिसके चलते बस सड़क के बीचों बीच पलट गई। इस घटना में करीब चार लोगों को चोट आई है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़। फोटो चंबा की आवाज
बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़। फोटो चंबा की आवाज
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो अगर बस चालक इस प्रकार की मुस्तैदी नहीं दिखाता तो बस सीधे सड़क से नीचे खाई में समा जाती। ऐसा होता तो कई जिंदगियां इस बस दुर्घटना की भेंट चढ़ जाती।

ये भी पढ़ें-: यहां जीप हुई दुर्घटना ग्रस्त।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

चरड़ा-तीसा मार्ग पर निजी बस पलटी

Update Time : 10:27:47 am, Saturday, 3 July 2021

बस चालक की सुझबूझ से कई जिंदगिया बची

चुराह, 3 जुलाई (दलीप): शनिवार की सुबह चरड़ा से तीसा को जा रही एक निजी बस टिकरीगढ़ के पास पलट गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ।
निजी बस के पलटने से उसमें सवार महिला घायल हुई जिसे उसके रिश्तेदार उठाते हुए। फोटो चम्बा की आवाज
निजी बस के पलटने से उसमें सवार महिला घायल हुई जिसे उसके रिश्तेदार उठाते हुए। फोटो चम्बा की आवाज
कुछ लोगों को मामूली चोटें जरुर आई। जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह बस महबूब बस है जो कि हर दिन की तरह सुबह करीब सवा 8 बजे चरड़ा से तीसा के लिए सवारियां लेकर निकली थी।
जानकारी के अनुसार महबूब निजी बस नंबर एचपी 73-9786 सवारियां लेकर चरड़ा से तीसा की तरफ जा रहा थी तो टिकरीगढ़-नकरोड़ के बीच अचानक से जोरदार आवाज आई।
बताया जाता है कि बस चालक की तरफ बस का मुख्य पटा टूट गया। इस वजह से बस अनियन्त्रित हो गई। इस बात का आभास होते ही बस चालक ने बस को सड़क के भीतर की तरफ मोड़ दिया।
जिसके चलते बस सड़क के बीचों बीच पलट गई। इस घटना में करीब चार लोगों को चोट आई है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़। फोटो चंबा की आवाज
बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़। फोटो चंबा की आवाज
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो अगर बस चालक इस प्रकार की मुस्तैदी नहीं दिखाता तो बस सीधे सड़क से नीचे खाई में समा जाती। ऐसा होता तो कई जिंदगियां इस बस दुर्घटना की भेंट चढ़ जाती।

ये भी पढ़ें-: यहां जीप हुई दुर्घटना ग्रस्त।