×
4:16 pm, Thursday, 16 January 2025

चम्बा के युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बना

बद्दी पुलिस ने हत्या की रहस्मयी गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया

हत्या के आरोपी में जिला चम्बा का एक दंपत्ति सहित पंजाब का एक युवक धरा

चम्बा, 26 फरवरी (चम्बा की आवाज): नालागढ़ के गांव हांडाखुंडी में सड़क किनारे झाड़ियों में बाेरी में ड़ालकर फैंके गए चम्बा जिला के युवक के शव के मामले की रहस्मयी बनी गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें पत्नी-पत्नि शामिल है। पुलिस ने अपनी जांच में इस मामले को प्रेम प्रंसग से जुड़ा हुआ पाया है। पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पता लगाने में सफलता हासिल की है कि चम्बा जिला में सलूणी उपमंडल के रहने वाले नरेंद्र कुमार उर्फ विक्की पुत्र ब्यास देव निवासी थिसला तहसील सलूणी की आरोपी दो दिनों से हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाते रहें और बाद में लाश को बोरी में डालकर फैंक दिया। गौरतलब है कि 22 फरवरी को उपरोक्त गांव में एक लाश बोरी में बरामद हुई थी। इस मामले के सामने आने वाले पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए जांच प्रक्रियां शुरू कर दी थी और मामला सामने आने के महज चार दिनों के भीतर ही हत्या की इस रहस्मयी गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस जांच में यह पाया गया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने 21 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र किशोर कुमार निवासी चुराह व 21 वर्षीय होमदेई निवासी चम्बा को हत्या के आरोप में नालागढ़ के बागवानियां से तो 20 वर्षीय मनदीप सिंह निवासी जिला मोगा पंजाब को नालागढ़ के कसंबोवाल से हिरास्त में लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि हत्या करने के मंसुबे का पता लगा लिया गया है ताे साथ ही आरोपियों को भी पकड़ कर पुलिस ने इस हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लेने में सफलता हासिल कर ली है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में कैंपस इंटरव्यू : पिकर एंड पैकर के 100 पद भरे जाएंगे

चम्बा के युवक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बना

Update Time : 05:37:20 am, Friday, 26 February 2021

बद्दी पुलिस ने हत्या की रहस्मयी गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया

हत्या के आरोपी में जिला चम्बा का एक दंपत्ति सहित पंजाब का एक युवक धरा

चम्बा, 26 फरवरी (चम्बा की आवाज): नालागढ़ के गांव हांडाखुंडी में सड़क किनारे झाड़ियों में बाेरी में ड़ालकर फैंके गए चम्बा जिला के युवक के शव के मामले की रहस्मयी बनी गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें पत्नी-पत्नि शामिल है। पुलिस ने अपनी जांच में इस मामले को प्रेम प्रंसग से जुड़ा हुआ पाया है। पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पता लगाने में सफलता हासिल की है कि चम्बा जिला में सलूणी उपमंडल के रहने वाले नरेंद्र कुमार उर्फ विक्की पुत्र ब्यास देव निवासी थिसला तहसील सलूणी की आरोपी दो दिनों से हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाते रहें और बाद में लाश को बोरी में डालकर फैंक दिया। गौरतलब है कि 22 फरवरी को उपरोक्त गांव में एक लाश बोरी में बरामद हुई थी। इस मामले के सामने आने वाले पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए जांच प्रक्रियां शुरू कर दी थी और मामला सामने आने के महज चार दिनों के भीतर ही हत्या की इस रहस्मयी गुत्थी को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस जांच में यह पाया गया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने 21 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र किशोर कुमार निवासी चुराह व 21 वर्षीय होमदेई निवासी चम्बा को हत्या के आरोप में नालागढ़ के बागवानियां से तो 20 वर्षीय मनदीप सिंह निवासी जिला मोगा पंजाब को नालागढ़ के कसंबोवाल से हिरास्त में लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने कहा कि हत्या करने के मंसुबे का पता लगा लिया गया है ताे साथ ही आरोपियों को भी पकड़ कर पुलिस ने इस हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझा लेने में सफलता हासिल कर ली है।