×
11:15 am, Thursday, 16 January 2025

चम्बा एस.डी.एम. ने 84 अपात्रों को बीपीएल सूची से बाहर किया

चंबा, 20 मार्च(रेखा): बीपीएल सूची से अपात्रों को हटाए जाने के लिए शुरू की गई पात्रता समीक्षा के तहत अब तक विकासखंड मैहला में 84 परिवारों को बीपीएल सूची से हटाया जा चुका है ।चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि तीसरी सुनवाई के दौरान अपात्र पाए गए 36 परिवारों के नाम को बीपीएल सूची से हटाए जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि शेष अपात्र परिवारों को भी बीपीएल सूची से हटाने के लिए पात्रता समीक्षा सुनवाई की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने  ये भी बताया कि विकासखंड चंबा के तहत बीपीएल सूची से अपात्र परिवारों को हटाने की सुनवाई जल्द शुरु की जाएगी।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में कैंपस इंटरव्यू : पिकर एंड पैकर के 100 पद भरे जाएंगे

चम्बा एस.डी.एम. ने 84 अपात्रों को बीपीएल सूची से बाहर किया

Update Time : 01:12:28 pm, Saturday, 20 March 2021

चंबा, 20 मार्च(रेखा): बीपीएल सूची से अपात्रों को हटाए जाने के लिए शुरू की गई पात्रता समीक्षा के तहत अब तक विकासखंड मैहला में 84 परिवारों को बीपीएल सूची से हटाया जा चुका है ।चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि तीसरी सुनवाई के दौरान अपात्र पाए गए 36 परिवारों के नाम को बीपीएल सूची से हटाए जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि शेष अपात्र परिवारों को भी बीपीएल सूची से हटाने के लिए पात्रता समीक्षा सुनवाई की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने  ये भी बताया कि विकासखंड चंबा के तहत बीपीएल सूची से अपात्र परिवारों को हटाने की सुनवाई जल्द शुरु की जाएगी।