अब तक तीन चरणों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से 312 लोग टीकाकरण करवा चुके
चंबा, 12 अप्रैल (रेखा): कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। 45 वर्ष से ऊपर के लोगो हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में एनएचपीसी का खैरी स्थित चमेरा पावर स्टेशन-I अपने परियोजना चिकित्सालय द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। एनएचपीसी कार्मिकों, संविदा कामगारों, उनके परिवार के सदस्य एवं खैरी के आसपास रह रहे 45 वर्ष से ऊपर के स्थानीय निवासियों हेतु पावर स्टेशन के परियोजना चिकित्सालय में अब तक 3 चरणों में टीकाकरण किया गया है। तीसरे चरण को आज यानी सोमवार को को अंजाम दिया गया जिसमें 61 लोगों ने टीकाकरण कराया। इससे पूर्व पहले चरण में का टीकाकरण 2 अप्रैल को किया गया जिसमें 116 लोगों ने दूसरा चरण में दिनांक 6 अप्रैल को जिसमें 135 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस इस तरह अब तक कुल 312 लोगों ने कोरोना से बचाव हेतु अपना टीकाकरण करा लिया है। चमेरा पावर स्टेशन-I के परियोजना चिकित्सालय में यह टीकाकरण अभियान हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें परियोजना चिकित्सालय के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. उत्तम, वकील चंद, दर्शना देवी, रेखा व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। चमेरा पावर स्टेशन-I के परियोजना चिकित्सालय से डा. के. के. सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) व डा. अजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य मेडिकल स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। खैरी व समलेउ के आसपास कोई अन्य टीकाकरण केंद्र न होने के कारण चमेरा पावर स्टेशन-I का परियोजना चिकित्सालय क्षेत्रीय व स्थानीय निवासियों के लिए कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराने का एकमात्र जरिया है। 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय पंचायत भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। कोरोना प्रकोप को देखते हुए इसके प्रसार को प्रारंभिक स्तर पर ही पहचान कर उसे आगे फैलने से रोकने के लिए परियोजना चिकित्सालय में कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी समय-समय पर करवाया जा रहा है। सोमवार यानी आज कुल 62 लोगो का आरटी-पीसीआर एवं 40 लोगो का रैट टेस्ट किया गया। समय पर टेस्ट हो जाने से कोरोना को क्षेत्र में फैलने से रोकने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। कोरोना पर अंकुश लगाए रखने के लिए चमेरा पावर स्टेशन-I के परियोजना चिकित्सालय में भविष्य में भी कोरोना टीकाकरण एवं आरटी-पीसीआर व रैट टेस्ट समय समय पर करवाए जाते रहेंगे।