Himachal News : चंबा में कैबिनेट मंत्री से बेरोजगार ड्राइंग टीचर संघ मिला और चुनावी वादा पूरा करने की मांग की।
बनीखेत, ( रणजीत ): हिमाचल के 971 प्रशिक्षित बेरोजगार कला अध्यापकों को अपने परिणाम का डेढ़ वर्ष से इंतजार है लेकिन अफसोस की बात है कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने इस वर्ग से किए वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी चुनावी वादा निभाएं। हिमाचल बेरोजगार ड्राइंग टीचर संघ ने चुनावी वादा पूरा करे।
बेरोजगार कला अध्यापक संघ चंबा के प्रतिनिधि मंडल ने चंबा दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा से मुलाकात कर यह बात कही। संघ के जिलाध्यक्ष विपन कुमार ने कैबिनेट मंत्री से कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के प्रशिक्षित बेरोजगार कला अध्यापक वर्ग से यह वादा भी किया था कि सत्ता में आने पर माध्यमिक स्कूल में 100 बच्चों की संख्या पर ही ड्राइंग मास्टर की भर्ती करने की शर्त को हटा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सत्ता की बागडोर संभाले कांग्रेस को एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक कांग्रेस ने अपने इस वादे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री को यह भी बताया गया कि इस मामले को लेकर एक माह पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। सीएम ने कहा था कि 100 छात्रों की शर्त को हटा दिया जाएगा लेकिन अभी तक इस बारे में अधिसूचना जारी नहीं हुई है।
16 दिसंबर 2022 को जिन 971 अभ्यर्थियों ने पोस्ट कोड 980 की परीक्षा पास की थी उनकी डोकेम टेशन पूरा हो गई थी, लेकिन हमीरपुर चयन बोर्ड भंग होने के चलते अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इन 971 प्रशिक्षित बेरोजगार कला अध्यापकों में अब 100 ऐसे है जो ओवरएज हो चुके है।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के 45 गांव के लोग खौफजदा।
ऐसे में संघ सरकार से यह मांग करता है कि 100 छात्रों की शर्त के साथ ओवरएज हो चुके बेरोजगार कला अध्यापकों राहत पहुंचाई जाए और जल्द से जल्द इसका परिणाम घोषित कर अपना चुनावी वादा पूरा करे। संघ ने बताया कि मंत्री ने कहा कि वह उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे।
ये भी पढ़ें: ठेकेदार पर कसा शिकंजा, 48 लाख का जुर्माना ठोका।