चंबा के युवक की राशी में मिली लाश।
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:12:26 am, Thursday, 10 December 2020
- 1432
चंबा, 10 दिसंबर विनोद चंबा शहर के एक युवक का वीरवार सुबह रावी नदी में शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी शिनाख्त करने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में सबका पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार चंबा शहर के मोहल्ला के कसाकड़ा का रहने वाला 28 वर्षीय बुधवार शाम को अपने घर से निकला लेकिन रात को घर नहीं लौटा। परिवार जनों ने अपने स्तर पर उसे तलाश किया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। वीरवार की सुबह कुछ रिश्तेदार उसकी तलाश में रावी नदी के किनारे गए तो उदयपुर के पास उक्त युवक का रावी नदी में तैरता हुआ शव बरामद हुआ। इस घटना के बारे में पुलिस चौकी द्रडा को सूचित किया गया पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार जनों द्वारा शिनाख्त करने के पश्चात शव को अपने कब्जे में लिया। घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस टीम जुट गई है।
Tag :