चंबा की 11 माह की बच्ची व शिमला की 99 साल की महिला ने कोविड को हराया

चंबा, 23 मई ( विनोद): प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर में संक्रमण के नए मामलों की बाढ़ सी आ गई जिस वजह से हर तरफ चिंता की स्थिति नजर आई। कॉविड जांच में हर दिन सैकड़ों और हजारों मामले सामने आए तो वही कुछ ऐसे भी मामले इस दौर में सामने आए जिन्होंने हम सब में इस महामारी को पराजित करने का साहस पैदा करने का कार्य किया। रविवार को प्रदेश में ऐसे ही कुछ मामले देखने को मिले जिसमें 11 माह की एक दूधमुंही बच्ची से लेकर 99 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला ने कॉविड को बुरी तरह से प्राजित करके खुद को इससे मुक्त करने में सफलता हासिल की। सबसे पहले हम जिला चंबा के डलहौजी उपमंडल कि 11 माह की बच्ची की बात करते हैं। इस बच्ची के बारे में smo डल्हौजी डॉ विपन ठाकुर ने बताया कि इस बच्ची के दिल में छेद है। हाल ही में यह बच्ची कोविड-19 की चपेट में आकर संक्रमित हो गई। उपचार के लिए इस बच्ची को जिले के डीसीएच डलहौजी में भर्ती किया गया। डॉक्टरों की देखरेख में इस बच्ची ने कोरोना को मात दे दी। वहीं शिमला जिले में कोटखाई की 99 वर्षीय सुवदा देवी और उनकी 59 वर्षीय बेटी ने भी यह जंग जीत ली। दोनों महिलाएं रिपन अस्पताल शिमला में उपचाराधीन थीं। इसी तरह से मंडी जिले के धर्मपुर में ब्रिटिश आर्मी में सैनिक रहे स्व. हीरा सिंह की 93 वर्षीय पत्नी रोशनी देवी होम आइसोलेशन में कोविड से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुकी है। रोशनी देवी 20 दिन पहले अपने दो बेटों 62 वर्षीय दिव्यांग ओमा दत्त भरमोरिया और 57 वर्षीय अमृत लाल के साथ पॉजिटिव आई थी। होम आइसोलेशन में रहकर उन्होंने नियमित दवाई ली और चिकित्सकों के संपर्क में रह कर कोविड को हरा दिया।