गाड़ी के डैशबोर्ड में छिपा रखी थी चरस

पुलिस ने 1 किलो 184 ग्राम चरस सहित एक धरा
बनीखेत 9 दिसंबर (निखिल): पुलिस थाना चुवाड़ी में एक व्यक्ति के खिलाफ चरस तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले से संबंधित जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी अनुुुुसार पुुुुुलिस चौकी बकलोह का पुलिस दल बुधवार की तड़़के तकरीबन साढ़े चार बजे जब जिला के प्रवेश द्वार तुनूहट्टी में स्थित वन विभाग की चेक पोस्ट के समीप नाकाबंदी किए हुए था तो नैनीखड्ड की और से एक पिकअप नंंबर एच.पी-73-9446 चेक पोस्ट की और आया नाकाबंदी में तैनात पुलिस दल ने उक्त वाहन को रुकने का इशारा कियाा। पुलिस को सामनेे देख कर वाहन चालक घबरा गया और उसने संदिग्ध् हरकतों को अंजाम दिया। जिस पर चालक कुछ घबराया। चालक पर शक हुआ और शक के आधार पर जब पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप के डेशबोर्ड सेे 1 किलो 184 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चालक को अपनी हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर चालक ने अपनी पहचान रमजान पुत्र रेहमतुला गांव डाखरवाद डाकघर चरोड़ी तहसील चुराह के रूप में बताई। एस.पी. चंबा अरूल कुमार ने मामलेे की पुष्टि करतेे हुए बतायाा कि पुलिस केेेे खिलाफ पुुुुलिस थाना मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।