×
7:11 pm, Friday, 23 May 2025

खेत में आग बुझाते हुए युवती झूलसी

गंभीर रूप से झूलसी युवती को चम्बा से टांडा रैफर किया

चम्बा, 19 मार्च (विनोद): चम्बा शहर के साथ सटी ग्राम पंचायत करियां में एक युवती आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झूलस गई। उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को लड़की के पिता ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शुक्रवार शाम को वह जब अपनी डियूटी से घर लौटा तो उसके बेटे ने बताया कि बहन खेत में लगी को बुझाते समय आग की चपेट में आ गई जिसके चलते वह बुरी तरह से झूलस गई है। पुलिस ने घरवालों के ब्यान दर्ज कर लिए है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : डल्हौजी विधायक का नशा विरोधी अभियान शुरू, युवाओं से अपील की

खेत में आग बुझाते हुए युवती झूलसी

Update Time : 05:05:37 pm, Friday, 19 March 2021

गंभीर रूप से झूलसी युवती को चम्बा से टांडा रैफर किया

चम्बा, 19 मार्च (विनोद): चम्बा शहर के साथ सटी ग्राम पंचायत करियां में एक युवती आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झूलस गई। उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को लड़की के पिता ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शुक्रवार शाम को वह जब अपनी डियूटी से घर लौटा तो उसके बेटे ने बताया कि बहन खेत में लगी को बुझाते समय आग की चपेट में आ गई जिसके चलते वह बुरी तरह से झूलस गई है। पुलिस ने घरवालों के ब्यान दर्ज कर लिए है।