चंबा, (विनोद कुमार): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर द्वारा बीते दिनों कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर दिए ब्यान को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित भरमौरी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
भरमौरी ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने हार के अंतर व उम्र को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रत्याशियों के भविष्य का निर्णय लेने के संदर्भ में जो ब्यान दिया है उससे वह सहमत नहीं है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है और इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपाई जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हारे थे। चंबा जिला मुख्यालय में पत्रकारों वार्ता को संबोधित करते हुए अमित भरमौरी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जहां तक पांगी की चैहणी सुरंगकी बात है तो कांग्रेस पार्टी सदैव इसके पक्ष में रही है और बीते 50 वर्षों से प्रयासरत है और भविष्य में भी प्रयासरत रहेगी।
उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि कोविड प्रोटोकॉलको जारी करने वाली सरकार स्वयं उसकी अवहेलना कर रही है, बुधवार को धर्मशाला में यह बात जगजाहिर हुई।
उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि व सरकार स्वंय कोविड प्रोटोकोल की पालना नहीं करेगी तो जनता में गलत संदेश जाएगा। ऐसे में धर्मशाला में जो भी नेता बगैर मास्क थे उनके भी चालान कटने चाहिए।
अमित भरमौरी ने कहा कि जहां तक भरमौर-पांगी के वर्तमान विधायककी बात है तो वह जमकर झूठ बोल रहें है। उन्होंने कहा कि बीते चार सालों में अगर उनके क्षेत्र के विकास हुआ होता तो उपचुनाव में भरमौर-पांगी से भाजपा को हार का मुंह न देखना पड़ता।
उन्होंने कहा कि भरमौर-पांगी के साथ-साथ प्रदेश की जनता ने उपचुनाव के माध्यम से यह साफ संदेश दे दिया है कि प्रदेश की जयराम सरकार से उसका मोह भंग हो गया है।
भरमौरी ने कहा कि विधायक भरमौर में छोटी बसें मुहैया करवाने की बात कहते हैं। बेतहर होता कि छोटी बसों की वजाए वह सड़कों को बड़ा करते ताकि बड़ी बसें चलती।