खाद्य सुरक्षा विंग ने चुवाड़ी में दबिश दी

चम्बा, 23 फरवरी (रेखा): जिला स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा विंग ने चुवाड़ी की विभिन्न खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों में दविश देकर वहां बिक्री के लिए रखी खाद्य सामग्री की जांच की तो साथ ही दुकानों के भीतर व आसपास की सफाई व्यवस्था को भी जांचा। खाद्य एवं सुरक्षा सहायक आयुक्त सविता ठाकुर की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। खाद्य सुरक्षा विंग की इस टीम ने दुकानों के भीतर बिक्री के लिए रखी सोस, चटनी व दूध से बने विभिन्न पदार्थों की जांच की। जिला स्वास्थय विभाग की यह कार्रवाई काबिले तारिफ है क्योंकि अक्सर अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर कई बार कुछ दुकानदार ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने से गुरेज नही करते हैं। ऐसे दुकानदारों पर नकेल कसना बेहद लाजमी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस टीम ने चुवाड़ी क्षेत्र में दबिश देकर वहां जांच पड़ताल को अंजाम दिया। कुछ दुकानों की सफाई व्यवस्था को लेकर इस टीम ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद, खाद्य विश्लेषक अक्षय कुमार तथा लैब अटैंडेट चंदन कुमार शामिल रहे।