खाई में गिरने से युवक की मौत
चंबा, 4 अप्रैल (विनोद): चंबा-तीसा मार्ग पर राजपुरा में काली माता मंदिर के समीप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नीतीश पुत्र रमेश निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। जोकि रविवार शाम को साइकिल में सवार होकर उपरोक्त मार्ग पर जा रहा था । उसी दौरान काली माता मंदिर के समीप आराम करने के लिए सड़क किनारे पैरापिट पर बैठने के लिए रूका। पैरापिट पर बैठते हुए वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। गिरते समय उसके चीखने की आवाज को सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने बेसुध हालत में व्यक्ति को चम्बा मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चंबा थाना की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस खबर लिखे जाने तक अपनी औपचारिकताओं को पूरा कर रही थी। पोस्ट मार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सपुर्द किया जाएगा। एसपी अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
Tag :