जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए शैडयूल जारी किया
चम्बा, 5 जून (विनोद): 5 जून को जिला के जिन स्थानों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने उसका शैडयूल जारी किया है। ऐसे में जो लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं और अभी तक कोविड की डोज नहीं लिया है वे अपने क्षेत्र के नजदीकी चिन्हित केंद्रों में जाकर इसका लाभ ले सकते हैं।
सी.एम.ओ.चम्बा डा.कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। चिन्हित स्थानों 5 जून को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर और पुखरी, चनेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में और आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर खज्जियार, ग्राम पंचायत घरनोटा, जडेरा ग्राम पंचायत रजिंडू में टीकाकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य खंड़ तीसा5 जून को ग्राम पंचायत गड़फरी, ग्राम पंचायत झज्जाकोठी, ग्राम पंचायत चोली डूगलीं, ग्राम पंचायत हरतवास सेईकोठी, ग्राम और गवर्मेन्ट प्राइमरी स्कूल टटरोग, खुशनगरी में इसे अंजाम दिया जाएगा।
स्वास्थ्य खंड किहार
स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल...
Continue reading