×
12:35 pm, Sunday, 20 April 2025

कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए डीसी चंबा ने खुद संभाली कमान


चंबा 4 मार्च (विनोद ):
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखतेेे हुए जिला प्रशासन कोविड-19 सेेे संबंधित गाइडलाइन को कड़ाई के साथ लागूू करवाने के लिए कमर कस ली है। इसी के चलते प्रशासन नेे शहर के बाजार में कोरोना जागरूकता को लेकर अभियान शुरू किया। उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार, एसडीएम शिवम प्रताप व सीएमओ डॉक्टर राजेश गुलेरी ने पुलिस बल के साथ पूरे बाजार का औचक निरीक्षण किया।

उपायुक्त चंबा डीसी राणा बाजार का औचक निरीक्षण करने के पश्चात जागरूकता अभियान बारे जानकारी देते।

इस दौरान बाजार में दुकानों में बिना मास्क सामान बेचने वाले दुकानदारों को प्रशासन ने मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। प्रशासन ने दुकानदारों सहित अन्य राहगीरों को समझाया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए इस महामारी से बचने के लिए जरूरी एहतियात की पालना करना अनिवार्य है। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों में भीतर दो गज दूरी नियमों की पूरी अनुपालना करवाएं। इसके अलावा मास्क पहने ग्राहकों की ही सामान बेचें बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को मास्क पहननेे को कहेें।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए डीसी चंबा ने खुद संभाली कमान

Update Time : 03:29:08 am, Thursday, 4 March 2021


चंबा 4 मार्च (विनोद ):
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखतेेे हुए जिला प्रशासन कोविड-19 सेेे संबंधित गाइडलाइन को कड़ाई के साथ लागूू करवाने के लिए कमर कस ली है। इसी के चलते प्रशासन नेे शहर के बाजार में कोरोना जागरूकता को लेकर अभियान शुरू किया। उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार, एसडीएम शिवम प्रताप व सीएमओ डॉक्टर राजेश गुलेरी ने पुलिस बल के साथ पूरे बाजार का औचक निरीक्षण किया।

उपायुक्त चंबा डीसी राणा बाजार का औचक निरीक्षण करने के पश्चात जागरूकता अभियान बारे जानकारी देते।

इस दौरान बाजार में दुकानों में बिना मास्क सामान बेचने वाले दुकानदारों को प्रशासन ने मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। प्रशासन ने दुकानदारों सहित अन्य राहगीरों को समझाया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए इस महामारी से बचने के लिए जरूरी एहतियात की पालना करना अनिवार्य है। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकानों में भीतर दो गज दूरी नियमों की पूरी अनुपालना करवाएं। इसके अलावा मास्क पहने ग्राहकों की ही सामान बेचें बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को मास्क पहननेे को कहेें।