कोरोना की वजह से जिला की एक और महिला की गई जान

जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 55 हुआ

चम्बा, 19 अप्रैल (विनोद): डल्हौजी के गांव लोहाली की रहने वाली एक 68 वर्षीय महिला की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई। उक्त महिला को रविवार यानी 18 अप्रैल को डी.सी.एच.सी. डल्हौजी में गंभीर हालत में लाया गया। उसे बुखार के साथ कोरोना से संबन्धित अन्य लक्ष्ण मौजूद थे। उक्त महिला का आक्सीजन रेट 86 प्रतिशत था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जब उक्त महिला का कोरोना टैस्ट लिया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया। उक्त महिला की हालत को गंभीर पाते हुए उसे 108 एंबुलैंस के माध्यम से जिला कोविड अस्प्ताल रैफर कर दिया गया। जहां उक्त महिला को भर्ती कर उपचार प्रक्रिया में लाया गया लेकिन सोमवार की सुबह उक्त महिला ने करीब 7 बजकर 9 मिनट पर दम तोड़ दिया।

सी.एम.ओ.चम्बा डा.राजेश गुलेरी ने बताया कि उक्त महिला ने कोराेना-19 का टीकाकरण नहीं करवाया हुआ था। गौरतलब है कि बीते दिनों डल्हौजी में एक महिला की कोराेना की वजह से मृत्य हो गई थी तो अब चंद दिनों बाद एक और महिला की काेरोना संक्रमित होने के कारण मौत हो गई है। इस मामले के साथ ही अब जिला चम्बा में अब तक कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 55 हो गया। वहीं इस महिला के संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना जांच सैंपल लेने की प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग अंजाम देने की तैयारी में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *