जिला चंबा में नौजवान की कोयला गैस लगने से मौत

रात को अंगीठी जलाकर कमरे में सोया था

बनीखेत,(मुकेश कुमार गोल्डी): पुलिस थाना डल्हौजी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पुखरी में एक 22 वर्षीय नौजवान की कोयला गैस लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सलूणी से संबंध रखने वाले एक व्यवसाई कमलेश ने शिवम गेस्ट हाउस पुखरी लीज पर लिया हुआ था। वीरवार रात को उनका 22 वर्षीय बेटा अमित कुमार अपने कमरे में कच्चे कोयले की अंगीठी जलाकर सेंक रहा था।
अंगीठी को कमरे में रख कर कमरे को बंद कर वह सो गया। कोयले की गैस लगने की वजह से वह अचेत हो गया। शुक्रवार सुबह जब वह अपने आईटीआई जाने के समय पर भी नहीं उठा तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भितर से किसी तरह का कोई प्रतिक्रिया न आने पर उन्होंने खिड़की का शीशा तोड़ कमरे में दाखिल हो कर देखा तो अमित अचेत अवस्था में पाया गया

आनन-फानन में परिजनों द्वारा अमित को पीएचसी बनीखेत लाया गया जहां डयूटी पर तैनात डॉक्टर कनवर विश्व दीपक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जब पुलिस को सूचना दी गई तो उसने मौके पर पहुंच कर उसे अपने कब्जे में लिया। शव का सिविल अस्प्ताल डल्हौजी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें………….
. नौकरी ज्वाईन करने जा रहें कनिष्ठ अभियंता की पत्थर लगने से मौत।
. पुलिस ने दो लोगों को चरस सहित रंगे हाथों धरा।