केंद्र सरकार हम दो, हमारे दो की नीति पर कर रही काम- नीरज नैयर

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया

केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकली
चंबा, 20 फरवरी( रेखा शर्मा ): केंद्र की भाजपा सरकार हम दो हमारे दो कि नीति पर आधारित होकर कार्य कर रही है। हम दो यानि प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री और हमारे दो यानी अड़ानी व अंबानी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर ने किसानों के समर्थन में किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय में कांग्रेस द्वारा आयोजित पदयात्रा रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र देश का किसान पिछले 3 महीनों से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं लेकिन अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार जो कि खुद को किसानों का हितैषी बताती है, किसानों की बात तक सुनने के लिए तैयार नहीं है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर की अगुवाई में कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त चंबा डीसी राणा को ज्ञापन सौंपा हुआ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के रवैए को देखकर ऐसा आभास होता है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में तानाशाही स्थापित हो चुकी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। जिससे देश का कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा है। प्रदेश कांग्रेस सचिव अमित भरमौरी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में प्रदेश की सर्वोच्च अदालत ने जो टिप्पणी की है वह केंद्र सरकार के लिए बेहद शर्मनाकजनक बात है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल के दामों ने पेट्रोल को पछाड़ दिया है। यही नहीं मोदी सरकार ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है कि पहली बार लगातार 20 दिनों तक डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती रही तो लगातार 19 दिनों तक पेट्रोल के दाम बढ़े।

उन्होंने कहा कि डीजल के दामों में प्रति लीटर 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। और इसका बौझ देश के प्रत्येक नागरिक की जेब पर पड़ेगा। चुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि देश व प्रदेश की केंद्र सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल हुई है और यही वजह है कि प्रत्येक व्यक्ति को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की बात करें तो यहां अफसरशाही इस कदर हावी हो चुकी है कि स्वयं प्रदेश सरकार को अपने फैसले बदलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद अपने यौवन पर है। बेरोजगारी और महंगाई पूरी तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार से बेकाबू हो चुकी है। देश के चंद उद्योग पतियों को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है। इससे पूर्व कांग्रेस की यह पदयात्रा लखदाता पार्क से मुख्य बाजार के लिए निकली और वहां से उपायुक्त कार्यालय पहुंची। कांग्रेसी नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जिसमें किसान विरोधी बिल को वापस लेने की बात कही गई है।